निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर कल , सात दिवसीय समर कैंप में निशुल्क प्रशिक्षण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAY-2023 || अजमेर || निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः 9.15 बजे से वसंतविहार धोलभाटा स्थित आयुशक्ति योगा सेंटर पर किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक वीना उप्पल ने बताया कि विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा एवम् उनकी टीम द्वारा दंत संबधी रोगों की जांच कर उनका उपचार करेंगे । सह संयोजक आभा गांधी ने बताया कि बच्चो व महिलाओ के लिए सात दिवसीय निशुल्क समर कैंप की शुरुआत भी 14 मई से प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक 20 मई तक किया जाएगा । इसमें बच्चो व महिलाओ को ब्यूटी कोर्स, डांस, पेंटिंग, क्राफ्ट, मेंहदी, योगा, ऐरेबिक्स, जुंबा, मेडिटीशिन का कोर्स एवम् प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क दिया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया