श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा सम्पन्न, भजनों, ज्ञानवर्धक संस्मरण व हास्य व्यंग्य के साथ सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAY-2023 || अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन, माल रोड़ अजमेर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का मई माह में जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया तथा संस्था के नये सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनका परिचय भी कराया गयाl        संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की की जानकारी दीl इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का अप्रेल माह में जन्मदिवस आता है उनमें श्री जे सी ऐरन, के जे ज्ञानी, कमल शर्मा व किस्तुरचंद शर्मा का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी। इस अवसर पर संस्था के नये सदस्यों अशोक गुप्ता, चरण प्रकाश गुप्ता, रमेशचंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मानसिंह चौहान, बालकिशन खंडेलवाल, राधेश्याम विजय, श्रीकिशन अग्रवाल व नटवर गोपाल आचार्य का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया व व सभी से परिचय कराया गया l सामाजिक सरोकार से प्रेरित कार्यक्रमों के तहत प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हनुमान दयाल बन्सल ने संस्था के सभी सदस्यों को पक्षियों के लिए परिडे वितरित किये इस कार्य के लिए संस्था की और से श्री बन्सल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया तथा उनका आभार व्यक्त किया गया l इस अवसर पर श्री के जे ज्ञानी, किस्तुर चंद शर्मा, आर एस अग्रवाल, नंद किशोर गर्ग, डॉ एस एन माहेश्वरी व शैलेंद्र अग्रवाल आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य लाभान्वित हुए। मासिक सभा में संस्था संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ के जी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल सिंह वर्मा, सत्य नारायण मंगल, कमल किशोर गर्ग, अरुण कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल व अशोक कुमार शर्मा सहित हनुमान प्रसाद छीपा, रमेश चंद अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, हनुमान दयाल बंसल, हर्ष वर्धन जैन, द्वारका प्रसाद माथुर, जे सी ऐरन, ओमप्रकाश वर्मा, अगम प्रसाद मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल, देवेंद्र कश्यप, डॉ सत्य नारायण माहेश्वरी, जनार्दन शर्मा, दिनेश गोयल, कैलाश चंद गोयल, अशोक गोयल, राजेंद्र कुमार ठाडा, राजेंद्र शिवहरे, गिरधर गोपाल गोयल, के के गोस्वामी, किस्तुर चंद शर्मा, रमेशचंद गोयल, घनश्याम वर्मा, सुरेश चंद वर्मा, अनिल गर्ग, राजेंद्र मित्तल, किस्तुर चंद शर्मा, महेश चंद गोयल, नंद किशोर अग्रवाल, राजेश मिश्रा, कमल शर्मा, प्रमोद बंसल, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, सुरेश चंद वर्मा, सत्य नारायण अग्रवाल, अरविंद कुमार अग्रवाल, सत्य नारायण बन्सल, विष्णु अवतार गोयल, सुधीर शर्मा, भगवान लालवानी, विजय सिंह वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल अत्तार के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी l इस अवसर पर सभी सदस्यों को अल्पाहार कराया गया l कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न