अशक्त गऊमाताओं की सेवा पुण्य का संचय संभव -- मधु पाटनी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAY-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की आनंद नगर इकाई के तत्वावधान में नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की 200 से अधिक अशक्त गौमाताओं को पोष्टिक हराचारा अर्पण किया गया साथ ही गोवंश का प्रिय व्यंजन गुड़ की सेवा भी दी गई
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राणी मात्र की सेवा के साथ परोपकार के कार्य के अलावा जीवदया के कार्य करने से पुण्य का संचय होता है एवम इस सेवा के क्षेत्र में समिति की सदस्याए सदेव अग्रणी रहती है
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत गोवंश को 1100 किलो हराचारा इकाई अध्यक्ष श्रीमती अंजू अजमेरा के संयोजन में श्रीमती साक्षी जैन के सहयोग से अर्पण कराया गया
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,मनीष अजमेरा आदि मोजूद रहे
Comments
Post a Comment