आम आदमी पार्टी, अजमेर का धरना अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ एस के भास्कर से बातचीत के बाद वापस लिया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2023
|| अजमेर || आम आदमी पार्टी का धरना लगातार छठे दिन भी संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में चल रहा था। अस्पताल प्रशासन की ओर से डाॅ एस के भास्कर (अतिरिक्त प्राचार्य जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज) एवं अस्पताल अधीक्षक नीरज गुप्ता जी धरना स्थल पर पहुंचे, उन्होने आप पदाधिकारियों से बात की तथा कार्य की गति को तेज करवाने की बात कहते हुए चार दिनों समय मांगा तथा आप पदाधिकारियों को मिडिया के सामने ही सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण करवाने की बात कही जिस पर आप पदाधिकारियों ने प्रशासन की बात मानते हुए धरना उठा लिया।
आप अजमेर लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेंद्र पाठक ने बताया कि अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ भास्कर से बात चीत के बाद आज छठे दिन आम आदमी पार्टी ने धरने का समापन किया है, अस्पताल में आम आदमी पार्टी के दखल के बाद सुधार हुआ है लेकिन कार्य गति धीमी होने के कारण धरना जारी रखा गया था, आज डाॅ भास्कर और अधीक्षक डाॅ नीरज गुप्ता जी ने ये आश्वासन दिया और ठेकेदारों को जल्द कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए हैं तथा चार दिवस में लगभग कार्य पूर्ण करवाकर आम आदमी पार्टी की टीम के साथ सोमवार को निरीक्षण करने की बात कही है, जिस पर अस्पताल प्रशासन की बात को मानते हुए आम आदमी पार्टी आज धरना उठा रही है ताकि यदि अस्पताल प्रशासन ने अपनी बात जो कि मिडिया के सामने कही को नहीं माना तो इस बार आम आदमी पार्टी धरने के साथ साथ उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला शक्ति श्रीमति मीना त्यागी जी ने मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि एस के भास्कर जी अभी आए थे उन्होने हमें बुलाया भी था हमने उनसे यही कहा था कि धरना स्थल पर ही बात करेंगे क्योंकि जिस चीज को लेकर हमने धरना रखा था उस स्थिति में थोडा थोडा सुधार हुआ था, हम लोगों के बैठने से ये तो हुआ था काम रोज लगातार धीमी गति से चल रहा था इनकी टीम दो ही लगी हुई थी जो इतने एसी खराब थे वो प्रोपर ठीक नहीं हो पा रहे थे उसको लेकर ये हमसे मिलने आए इन्होने हमसे रिक्वेस्ट की कि तीन दिन के अन्दर अन्दर सारी स्थिति में लगभग सुधार हो जाएगा आप लोग शांतिपूर्वक धरना हटा सकते हैं तो हटा सकते हैं तो हमने इनके आश्वासन के बाद ये निर्णय किया है कि धरना उठा लें क्योंकि तीन दिन बाद इन्होने आप लोगों के सामने भी बोला है कि यदि स्थिति नहीं सुधरती है तो आप लोग वापस बैठ सकते हैं, अगर ये नहीं होता है तो हम लोग कदम तो उठाएगें क्योंकि पब्लिक परेशान है, वाटर कूलर भी बन्द थे, जैसा कि पानी की समस्या को इन्होने कह दिया लेकिन जो पानी आ रहा है वो बहुत गन्दा और गर्म आ रहा है वो प्रोपर खराब है, पंखे पूरे खराब थे इनके पंखे भी कुछ ठीक हुए हैं जैसे कि आप इमर्जेंसी के देख रहे हो तीन चार पंखे खराब हैं अभी भी ये सारी चीजें थी जिनको लेकर हमने धरना रखा था और आज हम धरना उठा रहे हैं।
आज जिलाध्यक्ष शहर रवि बालोटिया, शहर कार्यक्रम प्रभारी आफाक अली, लवलेश वर्मा, अफजल अख्तर, शिवराज सिंह, टीकम जी, सुनील वाल्मिकी, रवि गुजराती, आलम शाह,
आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment