मातृ दिवस पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुधा रानी गर्ग को पुष्पांजलि देकर याद किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-MAY-2023 || अजमेर || मातृ दिवस पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुधा रानी गर्ग को मंगलम हाउस में पुष्पांजलि देकर याद किया गया,आपने 2016 से भी पहले से "एक पहल सेवा से संस्थान की नींव रखी थी,आज उस माँ को याद किया गया जिन्होंने अति निर्घन लोगो की सेवा के लिए वस्त्र बैंक,बुक बैंक और सुखी राशन सामाग्री देकर ये सेवा संस्थान को शरू किया,इसके साथ साथ वन्य प्राणियों के लिए भी चारा उपलब्ध करवाना इस सेवा में शामिल है,आज उनके निधन के बाद उनके पुत्र शैलेश गर्ग,नीरू गर्ग अंश गर्ग और संस्थान के टीम मेम्बेर्स इस सेवा को जारी रखे हुये है,शैलेश गर्ग ने बताया कि हर रोज़ ही माँ का दिन होता है पर आज विशेष दिन है,आज भी रोड साइड में गायो को हरा चारा डाला गया,इस सेवा में शैलेश गर्ग, नीरू गर्ग ज्ञानेंद्रसिंह नयाल उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न