जिला बार एसोसिएशन, अजमेर का विद्वान अधिवक्ताओ के हितो को समर्पित सेवा कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAY-2023
|| अजमेर || अजमेर जिला बार एसोसिएशन द्वारा एमएसीटी कोर्ट में अधिवक्ताओं को आवारा पशुओं से हो रही समस्या का समाधान किया गया।
Mact कोर्ट अजमेर में काफी समय से अधिवक्ता बन्धु आवारा जानवर से परेशान थे। अधिवक्ताओ के बैठने के स्थान पर आवारा जानवर खिड़की के रास्ते आवागमन कर स्थान को दूषित करते थे। इस समस्या का समाधान करते हुए जिला बार एसोसिएशन, अजमेर द्वारा वकील हितों व सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से खिडकी पर ऐंगल निर्माण कार्य कर आवारा पशुओं से mact कोर्ट अजमेर में होने वाली अव्यवस्था को सुचारु व सुव्यवस्थित किया। इस मौके पर बार सचिव राजेश यादव, वित्त सचिव रोशन प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।।।
Comments
Post a Comment