होटल-ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद रात्रि के समय होटलों और ढाबों तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के पिछले 6 माह से फरार आरोपी मुख्य सरगना को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की । आरोपी के विरुद्ध विभिन्न संगीन अपराध हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट व चोरी के लगभग 20 प्रकरण दर्ज हैं । सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि गत 7 दिसंबर 2022 को नसीराबाद निवासी राजकुमार जिंदल ने रात्रि 9:50 बजे एक लिखित रिपोर्ट नसीराबाद सदर थाना में दर्ज करवाई की उसकी ट्रांसपोर्ट नगर भीलवाड़ा चौराहा महेश विहार कॉलोनी के बाहर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एन एल 01 एएफ 5541 है उस गाड़ी एवं दूसरी गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 28 जी ए 2660 और ड्राइवर का नाम सत्यनारायण है दोनों की गाड़ी में से तकरीबन 550 से 600 लीटर डीजल रात को 3:00 से 3:45 के बीच में चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । और गाड़ी की केबिन से गाड़ी के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान भी चोरी हो गया है गाड़ी के केबिन से अन्य छोटा मोटा सामान भी चोरी हुआ उक्त रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस गेस्ट की व्यवस्था की और अनुसंधान आरंभ किया । अजमेर जिले में हो रही वाहनों से डीजल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) अकलेश शर्मा तथा नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में नसीराबाद सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें उनि गिरिराज कुमार, सउनि संजीव कुमार, सउनि बच्छराज सिंह, कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल प्रवीण आदि शामिल थे, ने फरार मुलजिम की तलाश आरंभ की टीम द्वारा आसूचना एकत्रित कर क्षेत्र में निगरानी रखते हुए 7 दिसंबर 2023 को सुबह 4:30 से 5:00 बजे के लगभग रात्रि गश्त के दौरान एक सफेद कलर की काले शीशों वाली संदिग्ध स्कॉर्पियो एवं मारुति वैन दिखाई दी जिनको रुकवाने की कोशिश की गई मगर सफेद कलर की स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गई और मारुति वैन को रुकवाया जाकर चेक किया गया जिसमें बैठे कुल 6 व्यक्तियों से पूछताछ की गई मगर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तथा पूछताछ पर स्कॉर्पियो में ग्राम दुपाड़ा मध्य प्रदेश निवासी चेतन चावरे होना बताया गया । टीम द्वारा स्कॉर्पियो की तलाश की गई और संदिग्ध ठिकानों पर तलाश की गई तो उक्त स्कॉर्पियो ग्राम पचमता बनेबड़ा के जंगलों में मिली और स्कार्पियो चालक चेतन चावरे मौके से फरार हो गया जिस पर टीम द्वारा स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 01 यू 195 एवं मारुति वैन रजिस्ट्रेशन संख्या आरजे 06 यूबी 326 तथा सभी छह संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब किया जाकर गहनता से पूछताछ करने पर दिनांक 5 दिसंबर 2022 को रात्रि में ट्रांसपोर्ट नगर भीलवाड़ा से डीजल चोरी की वारदात कबूल करने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जा चुका था वही फरार मुलजिम चेतन चावरे की तलाश की जा रही थी जिसके खिलाफ पूर्व में चोरी लूट आर्म्स एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज थे जिसे पुलिस टीम द्वारा गांव दुपाड़ा पुलिस थाना लालघाटी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश से दस्तयाब कर नसीराबाद सदर थाने लाए जिसे उक्त प्रकरण में वंचित होने से गिरफ्तार किया गया । उक्त गैंग के सरगना चेतन चावरे ने अपने 7-8 साथियों के साथ हर माह करीब 8 से 10 दिन तक स्कॉर्पियो लेकर मध्य प्रदेश से राजस्थान आता और टोंक भीलवाड़ा अजमेर जयपुर ग्रामीण आदि क्षेत्रों में रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 के दौरान होटल ढाबों एवं हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों की टंकियों के ताले तोड़कर मात्र 10 मिनट में प्लास्टिक के मोटे पाइप से डीजल चोरी कर अपने स्कॉर्पियो अन्य साधनों में रखे खाली जरीकंस में भरकर अपने स्कॉर्पियो की पीछे की सीट को फोल्ड कर उसमें जरीकंस को रख ले जाते । चेतन चावरे ने पूछताछ में बताया कि रात्रि के उस समय ट्रकों के ड्राइवर गहरी नींद में सोए रहते जिससे उनको भनक नहीं लगती है और पार्किंग स्थलों में खड़े वाहनों के बजाय सुनसान जगह पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने को प्राथमिकता देते हैं गैंग के सदस्य अपने साथ स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा अन्य वाहन भी रखते हैं जो एक जगह चोरी करने के पश्चात डीजल के भरे जरीकेन दूसरे वाहन में रखकर सुनसान जगह ले जाकर रख लेते हैं । सदर थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान के बाद मुख्य सरगना आरोपी दुपाड़ा मध्य प्रदेश निवासी चेतन चावरे को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न