भगवान सत्यनारायण मंदिर के लिए दो लाख की थोथी घोषणा करने पर विधायक को दिया लीगल नोटिस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAY-2023 || नसीराबाद || मसूदा विधायक राकेश पारीक द्वारा भगवान सत्यनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए की गई घोषणा की पालना नहीं करने पर शनिवार को एडवोकेट डॉ मनोज आहूजा द्वारा लीगल नोटिस जारी कर पालना करने की मांग की गई है तथा उसकी एक प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी भेजी गई है । एडवोकेट डॉ मनोज आहूजा ने बताया कि मसूदा विधायक राकेश पारीक द्वारा 7 अक्टूबर 2021 को उनके निवास स्थान सरवाड़ में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा, भगवान सत्यनारायण मन्दिर समिति अध्यक्ष जयमल रेहलानी, गिरधर वैष्णव, पत्रकार अशोक ठाकुर व मेरे समक्ष यह घोषणा की थी कि मन्दिर के पुजारी के लिए आवास व भगवान के मन्दिर के लिए रसोई हेतु दो लाख रुपये की घोषणा करता हूँ तथा कल सुबह ही इसकी स्वीकृति जारी करते हुए पंचायत समिति भिनाय को इसकी कार्यकारिणी एजेंसी बनाया जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो सत्य के साथ खड़े रहेंगे ये सब कथन स्थानीय मीडिया व प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित हुए थे । मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा विधायक पारीक को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन भी किया गया । विधायक पारीक द्वारा डेढ़ साल बाद भी इस घोषणा की क्रियान्विति नहीं की गई है, इस संबंध में मन्दिर कमेटी अध्यक्ष सहित लगभग सभी ग्रामीणों द्वारा विधायक पारीक को कई बार फोन करके व व्यक्तिगत मुलाकात कर स्वीकृति जारी करने हेतु निवेदन किया जा चुका है लेकिन हर बार यही आश्वासन दिया जाता है कि कल स्वीकृति जारी करता हूँ । एडवोकेट डॉ मनोज आहूजा ने नोटिस में लिखा कि सरकार द्वारा उन्हें अपने क्षेत्र का विकास करने हेतु प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये का फंड दिया जाता है । उसी राशि में से विधायक ने मात्र दो लाख रूपये देने की सार्वजनिक घोषणा की थी जिसकी क्रियान्विति आज दिन तक नहीं की गई है।एडवोकेट आहूजा ने विधायक पारीक को लीगल नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर राशि स्वीकृत करने की मांग की है। नहीं करने की सूरत में मजबूरी में फौजदारी व दीवानी कार्यवाही करने की बात कही है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया