धरातल पर श्रमिक दिवस की सार्थकता हेतु प्रयासरत है आम आदमी पार्टी - कीर्ति पाठक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAY-2023 || अजमेर || आज दिनांक 1-5-23 को आम आदमी पार्टी अजमेर की ट्रेड विंग द्वारा श्रमिकों और सफ़ाई कर्मियों का सम्मान कर श्रमिक दिवस मनाया गया। ट्रेड विंग ज़िला अध्यक्ष हेमंत गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक व अन्य मज़दूरों के हितों के लिए संवेदनशील आम आदमी पार्टी अजमेर ने वैशाली नगर , नौ नंबर पेट्रोल पम्प व जे एल एन अस्पताल जा कर श्रमिकों व सफ़ाई कर्मियों को टोपी व माला पहना कर व लड्डू खिला कर उन का सम्मान किया। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी उन के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहेगी।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी श्रमिक वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखा है उसी प्रकार राजस्थान में भी आप की सरकार बनने पर वे सब लाभ राजस्थान की जनता को भी मिलेंगे। मज़दूरों व सफ़ाई कर्मियों ने अपनी पीड़ा साझा की जिसे दूर करने का पार्टी ने वादा किया। महिला शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी ने सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें अपनी आंतरिक शक्ति पहचानने और निडर हो कर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ज़िला कोषाध्यक्ष हरिराम कोडवानी , महिला शक्ति ज़िला संयुक्त सचिव रेणु शेवारमानी , प्रीतम कुमार व राजेश नायक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न