आर्य समाज के चुनाव सम्पन्न//सर्वसम्मति से हुआ नई कार्यकारिणी का चयन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAY-2023 || नसीराबाद || आर्य समाज नसीराबाद के चुनाव रविवार रात्रि 8:00 बजे आर्य समाज मंदिर परिसर में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के संभाग प्रकोष्ठ उपप्रधान अशोक आर्य के सानिध्य में संपन्न हुए । आर्य समाज प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें प्रधान सोमदेव आर्य को बनाया गया वहीं उप प्रधान कैलाश चंद्र आर्य और मंत्री गोपाल आर्य को मनोनीत किया गया । उप मंत्री पद पर शिवचरण आर्य और कोषाध्यक्ष पद पर अरुण आर्य चुने गए । पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर रविंद्र आर्य को मनोनीत किया गया । कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर प्रसाद रानीवाल आर्य, नंदकिशोर आर्य, लक्ष्मीनारायण कश्यप आर्य, रामलाल जाटोलिया आर्य और नंदकिशोर निहाल आर्य को बनाया गया । नवनिर्वाचित चुनाव सर्वसम्मति से चुने गए सभी पदाधिकारियों को उपस्थित जन ने बधाई दी वहीं नई कार्यकारिणी ने भी पूर्ण लगन और निष्ठा से आर्य समाज के हित में कार्य करने की शपथ लेते हुए आश्वस्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित