आर्य समाज के चुनाव सम्पन्न//सर्वसम्मति से हुआ नई कार्यकारिणी का चयन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAY-2023 || नसीराबाद || आर्य समाज नसीराबाद के चुनाव रविवार रात्रि 8:00 बजे आर्य समाज मंदिर परिसर में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के संभाग प्रकोष्ठ उपप्रधान अशोक आर्य के सानिध्य में संपन्न हुए । आर्य समाज प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें प्रधान सोमदेव आर्य को बनाया गया वहीं उप प्रधान कैलाश चंद्र आर्य और मंत्री गोपाल आर्य को मनोनीत किया गया । उप मंत्री पद पर शिवचरण आर्य और कोषाध्यक्ष पद पर अरुण आर्य चुने गए । पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर रविंद्र आर्य को मनोनीत किया गया । कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर प्रसाद रानीवाल आर्य, नंदकिशोर आर्य, लक्ष्मीनारायण कश्यप आर्य, रामलाल जाटोलिया आर्य और नंदकिशोर निहाल आर्य को बनाया गया । नवनिर्वाचित चुनाव सर्वसम्मति से चुने गए सभी पदाधिकारियों को उपस्थित जन ने बधाई दी वहीं नई कार्यकारिणी ने भी पूर्ण लगन और निष्ठा से आर्य समाज के हित में कार्य करने की शपथ लेते हुए आश्वस्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी