राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन करा कर सेवा कार्य किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2023 || अजमेर || पूर्व प्रधानमन्त्री व कांग्रेस अध्यक्ष भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अजमेर उत्तर ब्लॉक बी कांग्रेस कमेटी की और से इंदिरा रसोई, पुराना प्राइवेट बस स्टैंड अजमेर में निशुल्क भोजन व्यवस्था कर सेवा कार्य किया गया तथा उन्हे श्रद्धाञ्जली अर्पित की गयी l अजमेर उत्तर ब्लॉक बी कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय राजीव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाञ्जली दी तथा उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताये हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लियाl इस अवसर पर राजीव गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्व. राजीव गाँधी सूचना क्रांति के जनक माने जाते है, देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय इन्ही को जाता हैl स्थानीय स्वराज संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का कार्य भी राजीव जी ने किया, पंचायती राज का विस्तार भी राजीव जी के प्रधानमन्त्री काल में हुआ था, मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार भी राजीव जी ने ही दिलाया, आसाम समझौता, पंजाब में लोंगोवाल समझौता करा शांती पूर्ण चुनाव कराने में भी राजीव जी का महत्वपूर्ण योगदान थाl ऐसे लोग विश्व पटल के राजनैतिक क्षेत्र में अपनी अद्वित्तीय चमक बिखेर कर विधाता के अधीन इस संसार के आश्रय का त्याग करके ईश्वर की सत्ता में समाहित हो जाते हैं, राजीव जी के कर्म की व्रती दृढ़निश्चय, निष्ठा, समर्पणसमर्पण व उच्च विचार हमें आज भी संबल प्रदान कर रहे हैं, हम सभी ऐसे महान, देशप्रेमी, सौम्य, मृदुभाषी, विवेकशील, शांतिप्रिय, कर्मनिष्ठ, त्यागी, बलिदानी उस महान आत्मा स्वर्गीय राजीव गाँधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैंl इस कार्यक्रम में स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धाञ्जली अर्पित करने वाले कांग्रेसजनों व ब्लॉक पदाधिकारियों में शैलेंद्र अग्रवाल के साथ मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव पार्षद सर्वेश पारीक, अनुपमा दास, आरिफ खान, कमल सैन, प्रिंस ओबिडाया, युनुस शेख, हितेश जैन, निमेश चौहान,पंकज छोटवानी, नरेश सोलीवाल, विकास चौहान, राजेंद्र जादम, रवि दग्दी, पुष्पेंद्र ओझा, राजेश ओझा, कमल कृपलानी, राजीव कछावाह, पीयूष सुराणा, प्रेमसिंह गौड़, अशोक शर्मा, मुकेश सबलानिया, राहुल तेजी, महेंद्र जोशी, चंद्र प्रकाश, गौरव अग्रवाल व अशोक सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थे l

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी