अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के दिन सैनिटरी नैपकिंस का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAY-2023 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल (अपेक्स) द्वारा संचालित "गरिमा परियोजना" के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के दिन "छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो" पोस्टर का विमोचन व नैपकिन का वितरण शंभू नगर सामुदायिक भवन अजमेर में महावीर इन्टरनेशनल की अंतर्राष्ट्रीय को डायरेक्टर अलका दूधेडिया, उदयपुर के गजराजजी, दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष सतीश बंसल, महामंत्री अरविंद पाराशर, वार्ड नंबर 3 की पार्षद प्रतिभा पाराशर, महावीर इन्टरनेशनल की प्रेगनेंसी टू इन्फैंसी की कन्वीनर आभा लुणावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सुनंदा वीरा केंद्र के इस कार्यक्रम में महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी जागरूकता और उनसे उत्पन्न होने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया। मासिक धर्म की समस्याओं को समझाते हुए समाधान के रूप में छोटी-छोटी योगिक क्रियाएं बताइ व सेनेटरी पैड का उपयोग कैसे करें, वह कैसे उसे नष्ट करें और मासिक माहवारी के समय किस तरह हम अपने शरीर की साफ सफाई करें आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की सराहना की। सुनंदा वीरा केन्द्र द्वारा आज 100 महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। आज इस सेवा कार्य मे चेयरपर्सन कल्पना, सेकेट्ररी डिम्पल जैन, कोषाध्यक्ष मधु बोथरा, लक्ष्मी चौराडिया उपस्थित थी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न