अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAY-2023 || अजमेर || कांग्रेस ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का 20 साल का कब्जा समाप्त करने के लिए रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस युवा, जातिगत समीकरण और भाजपा के वोट बैंक पर फोकस कर काम कर रही है। ब्लॉक स्तर के संगठनिक गठन में इसकी पहली झलक सामने आई है। प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने मंगलवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों की कार्यकारिणी घोषित की है। उत्तर क्षेत्र के अ और ब ब्लाकों की कार्यकारिणी में पहली बार चुनाव और कांग्रेस की रणनीति को ध्यान में रख कर काम किया गया है। दोनों ब्लॉकों में 102 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इसमें 83 नए व 19 पुराने अनुभवी पदाधिकारी हैं। कार्यकारिणी में जातिगत समीकरणों को साधा गया है। पहली बार संगठन महासचिव की महत्वपूर्ण नियुक्तियों के तहत उत्तर ए में वाल्मीकि समाज से रोहित तम्बोली और उत्तर बी से माली समाज से राजश्वरी गहलोत को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारिणी में 8 ब्राह्मण, 7 वैश्य, 9 माली और 28 अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। *इसलिए अहम है जातिगत समीकरण* कांग्रेस की नजर इस बार जातिगत समीकरणों के साथ ही भाजपा के वोट बैंक पर भी है। कांगे्रस ने माली और एससी वर्ग पर बड़ा दांव खेला है। शहर में माली समाज परम्परागत रूप से भाजपा का समर्थक रहा है, ऎसे में कांग्रेस इस वर्ग को अपनी ओर करना चाह रही है। इसी तरह एससी वर्ग कांग्रेस की तरफ रहा है लेकिन गत कुछ चुनाव से भाजपा की तरफ रहा है। कांगे्रस इसके साथ ही भाजपा के अन्य वोट बैंक वैश्य व ब्राह्मण वर्ग को भी साधने की कोशिश कर रही है। इसी तरह राजपूत, रावणा राजपूत, सिन्धी, मुस्लिम, गुर्जर, ओबीसी, कायस्थ, एसटी, सिक्ख आदि जातियों को भी कार्यकारिणी में जगह दी गई है। *यह है कार्यकारिणी* *अजमेर उत्तर ए-* अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, संगठन महामंत्री श्री रोहित तम्बोली, उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कटारिया, श्री निर्मल प्रकाश दौसाया, श्री हिमांशु गर्ग, श्री दौलतराम नावरिया, श्री मोहम्मद फकर हुसैन, श्री नरेश सोलीवाल, श्री विकास चौहान, श्री राधेश्याम पंवार, श्री सुनील सोलंकी, श्री भागचंद तेजी, महासचिव श्री राजेन्द्र जादम, श्री लालचंद जाटव, श्री ठाकुर प्रसाद बिजौलिया, श्री मुबारिक अली, श्री गिरीश आर पंवार, श्री शेख मोहम्मद बादशाह, श्री अशोक दौराया, श्री मनोज साहू, श्री दीपक वर्मा, श्री सैयद मोहम्मद मुजाहिद, कोषाध्यक्ष श्री विक्की जैन, सचिव श्री कमल कृपलानी, श्री मोहम्मद नफीस खान, सुनिता शर्मा, श्री आनन्द प्रकाश मामा। *अजमेर उत्तर बी-* अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, संगठन महामंत्री राजेश्वरी गहलोत, उपाध्यक्ष श्री हेमसिंह, डॉ. एस.डी. मिश्रा, श्री मालसिंह शेखावत, श्री शब्बीर मंसूरी, अनुपमा दास, श्री आरिफ खान, श्री कैलाश फुलवारी, श्री कमल सैन, श्री सतीश वर्मा, श्री मनोज जैन, महासचिव श्री नरेन्द्र सिंह, श्री अशोक सुकरिया, श्री ब्रजेन्द्र राठौड़, श्री आशीष लखन, श्री गिरीश आसनानी, श्री देवेन्द्र नलिया, श्री प्रिंस आबिडाया, श्री भवानी धाबाई, श्री युनूस शेख, श्री कमल किशोर गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री हितेश जैन, सचिव श्री सद्दाम खान चीता, श्री विकास जैदिया, श्री रवि दग्दी, श्री विष्णु भाटी

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*