इस वर्ष के हज यात्रा में जाने वाले भारतीय हज यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानीयों का सामना--क़ुरैशी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2023
|| जोधपुर || ऑल इन्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर यूनिट के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि इस वर्ष के हज यात्रा में जाने वाले भारतीय हज यात्रियों को बेजा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरफ़ हैदराबाद,बेंगलुरु, मुम्बई, को छोड़ सभी 19 जगहों से 50 हजार से 70 हजार रुपये अनावश्यक ज्यादा लग रहे है।
दूसरी और राजधानी जयपुर से सऊदी पंहुचे चुके हज यात्रियों को सऊदी मनी एक्सचेंज वालो भारत कि करेन्सी दो हजार के नोट को बदलने से इंकार कर दिया है जिससे हज के लिये पंहुचे हज यात्रियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने हाल में दो हज़ार के नोटों के बन्द होने के समाचारों से आम जनता परेशान है,वही ही जयपुर से 21 मई से शुरू हुए हज यात्रा में प्रथम फ्लाइट से 254 हज यात्री सऊदी पहुंच चुके है।इसके साथ ही निजी टूर से भी कई हाजी सऊदी पहुंच चुके है।
सऊदी पहुंच चुके भारत के हज यात्री खासे परेशान है कारण दो हजार रुपये के नोट सऊदी मनी एक्सचेंज वाले भारतीय दो हजार के नोट को एक्सचेंज नही कर रहे है जिससे भारतीय हज यात्रियों को ख़रीदारी तो दूर खाने पीने के लाले पड़ रहे है।
सभी हज यात्रियों को अपने हज के अरकान करने को भूलकर भारत सरकार के साथ साथ सऊदी सरकार की और बहुत उम्मीद लगाये बैठे है।
और अपने लिये अच्छी ख़बर का इंतेज़ार कर रहे है।
भारत के हज मंत्री स्मृति व केन्द्रीय हज कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी को इस मामले को गम्भीरता से विचार विमर्श कर कोई ना कोई हल निकालना चाहिये जिससे सऊदी पहुंचे हज यात्रियों को दो हजार के भारतीय करेन्सी के कारण हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
Comments
Post a Comment