कांग्रेसजन महंगाई राहत कैंप के माध्यम से गहलोत सरकार की योजनाओं का फ़ायदा आम जन को दिलाऐं- धर्मेंद्र राठौड़

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAY-2023 || अजमेर || राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (राज्य मंत्री) ने कांग्रेसजनों से आव्हान किया है कि राज्य सरकार की और से 24 अप्रेल से प्रारम्भ हुए और 30 जून तक चलने वाले महंगाई राहत कैंप के माध्यम से राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत के नैतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करैंl श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ब्लॉक बी की नवगठित कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों की प्रथम बैठक में उपस्थित ब्लॉक पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए यह आव्हान कियाl डिजाइन कॉलेज सभागार, सिविल लाइन में श्री धर्मेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य व ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में श्री राठौड़ ने आगे कहा कि श्री अशोक गहलोत के नैतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान और कल्याण के लिए जो विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाऐं, फ्लेग शिप कार्यक्रम आदि प्रारंभ किये हैं हम सभी कांग्रेसजनों का दायित्व है कि उनका व्यापक प्रचार प्रसार कर वास्तविक जरूरतमंद लोगों को उनका लाभ दिलाऐं ताकि हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने की मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके l श्री राठौड़ ने नवमनोनीत ब्लॉक पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत में विधानसभा के तथा मई 2024 में लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं ऐसे समय में पार्टी ने सक्रिय, युवा व अनुभवी साथियों को शामिल करते हुए जिम्मेदारी दी है सभी का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्र वर्तमान समय में अच्छे और सक्रिय युवाओ को भी राजनीति में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए, इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य और लक्ष्य राजस्थान में श्री अशोक गहलोत जी के नैतृत्व में कांग्रेस की सरकार रिपिट कराने के लिए कार्य करना है ताकि राजस्थान की जनता की भलाई के कार्य लगातार होते रहैं उन्होंने अजमेर, पुष्कर सहित अन्य स्थानों पर राजस्थान सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर भी प्रकाश डालाl श्री राठौड़ ने शीघ्र ही पोलिंग बूथ स्तर तक सक्रिय कार्य कर्ताओं की टीम तैयार करने का भी आव्हान कियाl बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर श्री राठौड़ को विश्वास दिलाया कि जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने सभी ब्लॉक पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी है सभी साथी पार्टी के नेताओं की आशा के अनुरूप कार्य करेंगे तथा आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व ही मंडल, वार्ड व पोलिंग बूथ स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लेंगे एवं श्री अशोक जी गहलोत के नैतृत्त्व में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का भी पर्दाफ़ाश करेंगे, अग्रवाल ने श्री धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा अजमेर जिले में कराये जा विभिन्न विकास कार्यों तथा यहाँ की समस्याओं के समाधान के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से आभार व्यक्त किया l बैठक को अजमेर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव पार्षद नौरत गुजर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, एन एस यू आई अध्यक्ष फरहान खान, पार्षद सर्वेश पारीक व हमीद चीता ने भी संबोधित किया l बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गान के साथ हुआ इसके बाद मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र राठौड़ का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी की और ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने साफ़ा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात सभी ब्लॉक पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों ने श्री राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया, श्री राठौड़ से सभी का परिचय भी कराया गया, इस अवसर पर नौरत गुजर, मोहित मल्होत्रा व फरहान खान का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l श्री धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत करने व मीटिंग में उपस्थित ब्लॉक पदाधिकारियों में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल के साथ मुख्य रूप से ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ. एस डी मिश्रा, मालसिंह शेखावत, अनुपमा दास, आरिफ खान व कैलाश फुलवारी, महासचिव नरेंद्र सिंह अशोक सुकरिया, ब्रजेंद्र राठौड़, आशीष लखन, गिरीश आसनानी, देवेंद्र नलिया, प्रिंस ओबेड़ाया, भवानी धाबाई, युनुस शेख व कमल किशोर गर्ग, कोषाध्यक्ष हितेश जैन, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, हमीद चीता, निमेश चौहान, पंकज छोटवानी व गणेश चौहान, सचिव सद्दाम खान चीता, रवि दग्दी विष्णु भाटी भीम सिंह नाथावत, जगदीश गहलोत, सौरभ सुराणा व पुष्पेंद्र ओझा, प्रवक्ता राजेश ओझा व विकास खारोल, सोशल मीडिया प्रभारी समीर भटनागर व हरकेश जगरवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य सुशीला चौहान, गजेंद्र गुजर, पीयूष माथुर, पुखराज मेघवंशी व सुवालाल बैरवा के साथ ही सुल्तान सिंह, उमेश शर्मा, निर्मल पारीक, विश्वेश पारिक आदि कांग्रेसजन शामिल थे l बैठक का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआl

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न