आवश्यक दस्तावेजों से भरा बैग हुआ गुम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAY-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद फ्रामजी चौक दुकानदार एक व्यक्ति का आवश्यक दस्तावेजों से भरा बैग गया हो गया जिसकी रिपोर्ट उसने सिटी थाना नसीराबाद में दी । ग्राम बलवंता स्थित चौधरी फार्म हाउस निवासी सतीश पुत्र कुलदीप सिंह ने सिटी थाना नसीराबाद में दी शिकायत में बताया कि वह रविवार रात्रि करीब 8:30 बजे फ्रामजी चौक स्थित अपनी दुकान से अपने भाई पंकज के साथ बलवंता स्थित घर जा रहा था । उसके पास एक बैग में उसकी फर्मों जय भवानी इंटरप्राइजेज, जय ऑटोमोबाइल्स और महाकाल ऑटोमोबाइल के बिल बुक, खाता बुक और खरीद की बिल की फ़ाइल थी । वह बैग नसीराबाद बस स्टैंड के निकट ही कहीं गिर गया परंतु उसकी जानकारी घर पहुंचने पर हुई और जानकारी होने पर तुरंत बस स्टैंड के निकट पहुंच कर उसकी तलाश की परंतु बैग नहीं मिला । सतीश पुत्र कुलदीप ने सिटी थाना पुलिस से उक्त मामले में सहायता की अपील की है कि तलाश करने में मदद करें ।
Comments
Post a Comment