त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विपश्यना-साधना एवं योग का कार्यक्रम सम्पन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAY-2023 || अजमेर || त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दूसरे दिन के कार्यक्रम में आनापान, विपश्यना-साधना एवं योग का कार्यक्रम किंग एडवर्ड मेमोरियल होटल, माल गोदाम के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, अजमेर में 5 बजे से 7 बजे तक कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक धम्मरत्न आनन्द जी ने मंच का संचालन किया। पूज्य भिक्षु विनयपाल जी ने दीप एव पुष्प अर्पित कर त्रिशरण ओर पंचशील सभी उपस्थित जनो को प्रदान किये। भिक्षु प्रवर ने ध्यान को जीवन के हर एक कार्य के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने आष्टांगिक मार्ग की चर्चा करते हुए सम्यक व्यायाम से मन की निर्मलता के विषय को समझाया। वरिष्ठ विपश्यना सह आचार्य मा. भँवरसिंह सहवाल ने जीवन उपयोगी ध्यान साधना के पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कल महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन धोलाभाटा अजमेर में धम्मपद ज्ञान गाथा का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में विवेक काला जी, डॉ गुलाबचंद जिंदल, रामेश्वरी चित्तोडिया, ललिता बौद्ध, गोदावरी बौद्ध, तनुजा समरवाल, हेमन्त बौद्ध, वेदप्रकाश बौद्ध, प्रेमसिंह बौद्ध, रामस्वरूप बौद्ध, राकेश कालोत, रविन्द्र खांट, सिद्दार्थ बौद्ध, मदनसिंह बौद्ध, ताराचंद बड़गोती, ओमप्रकाश वर्मा, दीन दयाल बौद्ध, घीसुलाल बौद्ध प्रेमप्रकाश सिंह बौद्ध, विक्रम कालोत, ताराचन्द टोपियां उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया