लायंस विभूतियों का सम्मान समारोह कल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-MAY-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवम् सम्मान समारोह शनिवार को सांय 7.15 से वैशालीनगर स्थित होटल मानसिंह में अयोजित किया जाएगा । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायनेस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए निर्वाचित प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, जोधपुर, उपप्रांतपाल प्रथम लायन श्यामसुंदर मंत्री, कुचामनसिटी, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर का सम्मान किया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, भीलवाड़ा होंगे । इस अवसर पर अतिथियों के कर कमलों द्वारा सेवा कार्य भी संपन्न कराए जायेंगे । आयोजन समिति में पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन एस एस सिद्धू, लायन सी के पटेल, लायन वी के पाठक को शामिल किया गया हैं ।
Comments
Post a Comment