जन्मदिन पर 61 पक्षी परिंडे बांधे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAY-2023 || नसीराबाद || भारत विकास परिषद नसीराबाद द्वारा शनिवार को स्थानीय शाखा के अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिन के अवसर पर 61 पक्षी परिंडे कस्बे के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में बांधे गए । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के अरुण जिंदल एवं दिलीप मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद के सदस्य एवं वर्तमान अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिवस पर स्थानीय शाखा द्वारा नसीराबाद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर 61 पक्षी परिंदे बांधे गए । मित्तल ने बताया की परिषद के सदस्य रवि सोनी प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में यह पक्षी परिंडे मानते हैं जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके । शनिवार को सर्वप्रथम वर्तमान अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें ओपन उड़ाकर उनका मुंह मीठा कराया गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई तत्पश्चात नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अनीता मित्तल के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित नवल राम जी की बगीची, छोटा बगीचा (नेहरू उद्यान), सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान और फ्रामजी उद्यान में मिट्टी से बने पक्षी परिंडे बांधे गए । पक्षी परिंदों में जीवो हेतु पानी की व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया जो प्रतिदिन प्रातः सभी पक्षी परिंदों में जल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जिससे जीवो को पानी उपलब्ध हो सके । नसीराबाद शाखा अध्यक्ष सोनी ने आमजन से अपील की है कि वह अपने अपने घरों की छतों पर पक्षी परिंडों की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे जीवो को पानी उपलब्ध हो सके ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया