अग्रवाल समाज की 3 दिवसीय महाकालेश्वर्, ओंकारेश्वर आदि स्थानों की धार्मिक यात्रा संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAY-2023 || अजमेर || अग्रवाल समाज अजमेर की और से श्री महाकालेश्वर, ओँकारेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि धार्मिक व दर्शनीय स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गया तथा सभी यात्री शुक्रवार देर रात्रि को अजमेर लौट आयेl इस यात्रा का कार्यक्रम 3 मई बुधवार से 5 मई शुक्रवार तक रखा गया था, इस यात्रा के लिए अग्रवाल समाज के 100 यात्री 2 बस व 1 कार के माध्यम से मंगलवार रात्रि को अजमेर से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे l अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा को लेकर समाज बंधुओं में काफी उत्साह का माहौल था तथा अनेक समाज बंधु व मातृशक्ति इस यात्रा में शामिल होना चाहते थे परंतु व्यवस्था की दृष्टि से सिर्फ 100 समाज बंधुओं व महिलाओं को ही इस यात्रा में सम्मिलित किया गया था, अग्रवाल व बंसल ने बताया कि इस यात्रा के सफल आयोजन के लिये संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल को इस यात्रा का मुख्य संयोजक व जंवरीलाल बंसल, कैलाशचंद अग्रवाल, दिनेश जैन गोयल तथा अगम प्रसाद मित्तल को यात्रा संयोजक बनाय गया था, इसी प्रकार शिव शंकर अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल, एस के मित्तल व विनोद अग्रवाल को बस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी थी l यात्रा के मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल ने यात्रा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के लिये दो 2*2 एसी बस की व्यवस्था की गयी थी जो मंगलवार रात्रि को अग्रवाल पाठशाला भवन से उज्जैन के लिए रवाना हुई थी, सभी यात्री 3 मई बुधवार को प्रातः उज्जैन पंहुच गये थे जहाँ महाकालेश्वर् भक्त निवास में सभी के आवास की व्यवस्था की गयी थी इस दिन दिन भर महाकालेश्वर् व उज्जैन के प्रमुख स्थानों हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव, बड़ा गणेश, गढ़ कालिका, सांदीपनि आश्रम, बड़ा गणेश आदि स्थानों के दर्शन व भ्रमण किया तथा रात्रि विश्राम यहीं कर 4 मई गुरुवार को प्रातः ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान किया जहाँ ओँकारेश्वर, ममरेश्वर व अन्य स्थानों के दर्शन कर रात्रि में पुनः उज्जैन आ गयेl संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल व यात्रा मुख्य शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 5 मई शुक्रवार को प्रातः उज्जैन से प्रस्थान कर पशुपतिनाथ मन्दिर (मंदसौर) के दर्शन करने के बाद आम्वरी माता, सांवरिया सेठ (चित्तौड़) आदि स्थानों के दर्शन करते हुए 5 मई शुक्रवार की रात्रि में पुनः अजमेर आ गये l इस यात्रा को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी, यात्रा मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल, संयोजक गण जंवरीलाल बंसल, कैलाशचंद अग्रवाल, दिनेश जैन गोयल, अगम प्रसाद मित्तल, शिव शंकर अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल, एस के मित्तल, विनोद अग्रवाल, श्रीमती बीना गुप्ता, देवेंद्र कुमार गुप्ता, शारदा जिंदल, सुभाष जिंदल, नीलम अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, रवि स्वरूप अग्रवाल, वी डी गुप्ता, विवेक पल्सानिया, मनमोहन गोयल, गिरधर गोपाल मंगल, बुद्धि प्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, सुबोध कुमार गर्ग, सुनीता अग्रवाल, राजेश गर्ग, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, विष्णु अवतार गोयल, अनिल गर्ग, किशोर कुमार अग्रवाल, हरि किशन गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, देवेंद्र कुमार मित्तल, प्यारेलाल अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, श्याम सुंदर बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, कैलाश चंद अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सतीश गुप्ता, गोविंद प्रसाद गर्ग, राजेंद्र स्वरूप बंसल, ओमप्रकाश गुप्ता व सतीश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों व प्रमुख समाज बंधुओं व मातृ शक्ति ने सहयोग प्रदान किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न