श्री चन्द्रप्रभु भगवान की 27 फिट प्रतिमा के किये दर्शन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2023 || नसीराबाद || स्थानीय दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने श्री चंद्रप्रभु भगवान की 27 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किए । दिगंबर जैन समाज नसीराबाद के प्रवक्ता विजय पाटनी ने बताया कि भगवान चंद्रप्रभु की 27 फीट ऊंची प्रतिमा बिजोलिया पत्थर से निर्मित करवाई गई है तथा कुचामन से रवाना हुई जो नसीराबाद मार्ग से निकलते हुए पारसनाथ तीर्थ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गौतम गिरी अंशुल सोलापुर बेलगांव कर्नाटक जाएगी । प्रतिमा नसीराबाद पहुंचने पर दिगंबर जैन समाज के लोगों ने मूर्ति के दर्शन किए और भगवान श्री चंद्रप्रभु की मूर्ति का स्वागत किया पाटनी ने बताया कि यह मूर्ति ताराचंद चेतन कुमार अजमेरा सरवाड़ वालों की तरफ से कर्नाटक के बेलगांव में प्रतिष्ठित करवाई जाएगी । मूर्ति के नसीराबाद पहुंचने पर स्थानीय जैन समाज के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और जैन समाज के लोगों ने भगवान चंद्रप्रभु की मूर्ति के दर्शन किये ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी