2567 वां त्रिगुण पावन पर्व पर आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-APR-2023 || अजमेर || 2567 वां त्रिगुण पावन पर्व पर आयोजित बोधि ज्ञान सप्ताह के पहले कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुद्धा हिल्स स्थित बुद्ध ज्योति विहार में बाल मेले का आयोजन हुआ। बाल मेले में बच्चों एवं महिलाओं का खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बच्चों की रंग भरो, चित्र बनाओ तथा निबंध लिखो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को बुद्ध पूर्णिमा के दिन पुरुस्कार दिया जाएगा। बाल मेले का आरंभ त्रिशरण पंचशील एवं बुद्ध वंदना से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धापूर्वक त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण किये। मेले का उद्घाटन माननीय विवेक काला JGM (CIVIL) DFCCILसाहेब द्वारा किया गया। कार्यक्रम में माननीय मुकेश महावर अधिशासी अभियंता PHED अजमेर विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में बौद्ध उपासिका सुजाता संघ द्वारा बुद्ध ज्योति विहार को आवश्यकता के सभी बर्तन एवं वस्तुओं भेंट की। महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। मेले में झूले, खाने की स्टाल, बच्चों व महिलाओं की म्यूज़िकल चेयर रेस व बुद्ध प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया।सभी प्राणियों के लिए सुख एवं मंगल के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी