दुर्गा वाहिनी की बैठक में 10 दिवसीय शौर्य एवम संस्कार शिविर लगाने का लिया निर्णय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद विश्व हिंदू परिषद से सम्बद्ध श्री दुर्गा वाहिनी की एक अहम बैठक मंगलवार रात्रि नया मंदिर परिसर में संपन्न हुई । बैठक का आयोजन दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती निर्मल चौधरी एवं विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विष्णु शर्मा के सानिध्य में किया गया । बैठक में नसीराबाद की श्रीमती चारू बाबानी को मातृ शक्ति संयोजिका का दायित्व दिया गया तथा श्रीमती वर्तिका सिंघल को सह संयोजिका बनाया गया । समाजसेवी ज्ञान मेहरा की पुत्री कुमारी गुंजन मेहरा को दुर्गा वाहिनी नगर प्रमुख बनाया गया । बैठक के दौरान दुर्गा वाहिनी वर्ग के चितौड़गढ़ में आयोजित सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर में जाकर आने वाली चार बहनों का दुपट्टा ओढाकर स्वागत व सम्मान किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 जून से 10 दिवसीय शौर्य एवं संस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूज्य ज्ञान सागर जी महाराज समाधि स्थल पर प्रातः 6:30 से 8:00 तक किया जाएगा । शिविर के दौरान बालिकाओं और महिलाओं को शौर्य और संस्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न