गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAY-2023
|| सिरोही || सिरोही निवासी 10 वीं कक्षा की छात्रा मनतशा कुरैशी ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा मे 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता और कुरैशी समाज का नाम रोशन किया है। मनतशा कुरैशी सिरोही निवासी गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री है। मनतशा सिरोही मे आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल मे अध्ययनरत है। मनतशा के 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment