बोधी ज्ञान सप्ताह के रूप में मनाई जायेगी बुद्ध पूर्णिमा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2023 || अजमेर || बुद्ध धम्म प्रेरणा केंद्र भजनगंज अजमेर में बौद्ध उपासक माननीय मदन सिंह गडोरिया जी के निवास स्थान पर बुद्ध पूर्णिमा समारोह कार्यक्रम की बैठक रखी गई। बैठक में बोधी ज्ञान सप्ताह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके पुष्प अर्पित किये। एवं त्रिशरण व पंचशील लेकर बैठक आरम्भ की। संस्था के प्रमुख फाउंडर धम्मरत्न आनन्द व सचिव वेदप्रकाश बौद्ध ने बताया कि 30 अप्रैल को बाल मेला बुद्धा हिल्स स्थित, जागृति नगर, अजमेर में आयोजित होगा। इसमें बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजन का कार्यक्रम रखा जायेगा। 1 मई को सार्वजनिक धम्मदेशना व प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 2 मई को धम्मपद ज्ञान गोष्ठी का आयोजन महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन धोलाभाटा, अजमेर में होगा। 3 मई को सभी धम्म प्रेरणा केंद्रों व अन्य स्थानों पर खीर का वितरण का किया जायेगा। 4 मई को बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम होगा। 5 मई को मुख्य कार्यक्रम बुद्ध ज्योति विहार अजयनगर अजमेर पर रखा जायेगा। इसके अंतर्गत सामुहिक विपश्यना साधना, धम्मचारिका, बोधीवृक्ष वन्दना, त्रिरत्न वन्दना, सर्वधर्म विचार गोष्ठी, अष्टशील उपोसथ ,कार्यकर्ताओं का सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे। बौद्ध साहित्य निशुल्क वितरण किया जायेगा व लघु पुस्तक व बुलेटिन का विशेषांक तैयार किया जायेगा।बुद्ध पुर्णिमा के कार्यक्रम में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जगह-जगह धम्मध्वज, बैनर, होर्डिंग आदि लगाए जाएंगे। तथा स्कूल के बच्चों को धम्मचारिका में आमंत्रित किया जायेगा। तथा कार्यक्रम के अंत मे मंगल मैत्री कर कार्यक्रम को समाप्त किया जायेगा। रामसिंह जी रेगर, भगवानसिंह बौद्ध, डॉ राजेश महावर, निर्मला गडोरिया, प्रेमलता शाक्य, घीसुलाल बौद्ध, डॉ एस के बौद्ध, रामेश्वरी बौद्ध, प्रेमप्रकाश सिंह बौद्ध, विक्रम कालोत, मदनसिंह बौद्ध, गुलाबसिंह बौद्ध, ओमप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न