धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य कर रही है श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-APR-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई द्वारा समिति की संरक्षक आशा जैन शुभम के सौजन्य से वैशाली नगर स्थित मूक बधिर विद्यालय के सौ से अधिक दिव्यांगजनों को मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा दी गई
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक वैशाली नगर इकाई अध्यक्ष शांता काला के संयोजन में समिति की आशा जैन शूभम,शानू सेठी,प्रभा जैन मधु बज जया जैन आदि ने अपने हाथो से भोजन परोस कर सभी बच्चो की कुशल क्षेम पूछी |
Comments
Post a Comment