रेलवे कर्मचारी चैक अनादरण प्रकरण मे दोषसिद्ध

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2023 || अजमेर || रेलवे कर्मचारी चैक अनादरण प्रकरण मे दोषसिद्ध अजमेर में न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय अजमेर नगर अजमेर की मजिस्ट्रेट महोदया प्रेक्षा झुनझुनवाला ने अभियुक्त अनिल मिश्रा पुत्र ललित मोहन मिश्रा निवासी म. न. I-4, गणपति भवन, शालीमार कॉलोनी नंबर 3 आदर्श नगर अजमेर को चैक अनादरण प्रकरण में दोष सिद्ध करते हुए 2 माह के कारावास एवं 2,46,500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया तथा अदम अदायगी अर्थदण्ड की सूरत में 1 माह के अतिरिक्त कारावास से दंडित किया जाएगा । मुजरिम अनिल मिश्रा के विरुद्ध परिवादी गुलजीत सिंह छाबड़ा ने एक परिवाद इस आशय का दर्ज करवाया था कि अभियुक्त ने उससे 1,70,000 रुपए उधार लिए जिसके पेटे अभियुक्त ने एक चेक दिया जो की अनादरित हो गया। परिवादी की ओर से पैरवी अनिल गौड़ अधिवक्ता ने की ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया