जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर द्वारा जीव दया का कार्यक्रम स्थाई प्रोजेक्ट शुरू किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-APR-2023 || अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर द्वारा आज भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर जीव दया का कार्यक्रम स्थाई प्रोजेक्ट शुरू किया गया इसके अंतर्गत एक ऑटो प्रतिदिन निशित समय पर विभिन्न कॉलोनी में जाकर घर घर एक रोटी और एक मुट्ठी दाना इकट्ठा करेगा उसके पश्चात रोटी विभिन्न गो शालाओं में और कबूतर शालाओं में भेज दी जाएगी आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल शिखर चंद सिंगी सुमति मल सा लोढ़ा श्री धर्मेश जैन वैश्य महा सम्मेलन के पधाधिकारी प्रमुख समाज सेवी श्री पारसमल रांका राजेंद्र रांका चंद्र प्रकाश कोठारी अनिल छाजेड़ श्रीमति मोंटू कर्णावट श्री पदम चांद जैन श्री पारस ललवानी ग्रुप के अध्यक्ष नरेश नाहर अजीत लोढ़ा विपिन जैन मुकेश कर्णावत एवं ग्रुप के 70 सदस्य आज उपस्थित थे ग्रुप सचिव ने बताया की जीव दया कार्यक्रम में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पंडाल, महावीर स्मारक सेवा समिति,सकल जैन श्वेतांबर समाज,मोंटुज वर्कआउट टीम का सहयोग रहेगा | वर्तमान में ग्रुप के स्थाई प्रोजेक्ट, निशुल्क भोजन 365 दिन फ्री डायलिसिस की सुविधा लगातार चल रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी