वीर तेजाजी व बासग बाबा धाम समिति रामपुरा की साधारण सभा की बैठक सम्मन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-APR-2023 || अजमेर || रविवार को वीर तेजाजी व बासक बाबा धाम समिति रामपुरा की साधारण की बैठक धाम समिति के अध्यक्ष चत्तर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता व गादीपति संरक्ष्क रतन लाल प्रजापत के सानिध्य में संम्पन्न हुई जिसमे गत बैठक में लिए गए प्रस्तावो की किर्यान्वति का अनुमोदन किया गया ! बैठक में विधायक कोष से स्वीकृत खुला बरामदा, मंदिर निर्माण में गति लाने, भगवान् विष्णु सहित सय्या, लक्ष्मी जी व शेष नाग की मूर्ति के निर्माण कराने सहित मेला ग्राउंड के विकास हेतु विभिन्न प्रस्ताव लिए गए ! इस मौके पर धाम के उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़, सचिव नन्द लाल शर्मा , कोषाध्यक्ष क्रिशनगोपाल अग्रवाल, सोहन लाल उदेनिया, समाज सेवी हगामी लाल माली, हेमंत प्रजापति, सत्यनारायण सोनी, मोहन लाल शर्मा, राजेश टाक, गोपाल मारवाड़ा, सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे ! बाद बैठक के सभी को प्रसाद वितरित कर उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़ ने धन्यवाद दिया !

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित