सीनियर सिटीजन सोसाइटी का प्रादेशिक सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-APR-2023 || अजमेर || वरिष्ठ नागरिकों की सेवा, सुरक्षा, चिकित्सा के अतिरिक्त अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की विशेष देखभाल, सम्मानजनक सामाजिक सुरक्षा पेंशन,रेल्वे कन्सेशन की पुनः बहाली, बीट व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ सभी जिलों में स्थापित ट्रिब्यूनल की प्रभावशीलता को कारगर ढंग से लागू करवाना, सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु भवन उपलब्ध करवाना, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर में छूट देने, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007 में आवश्यक संशोधन कर उन्हें लागू करवाना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से मंत्रालय की स्थापना करना आदि मांगो की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने मुख्य वक्ता के रूप में आर्य समाज स्मृति भवन जोधपुर में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व जस्टिसआनंद माथुर पूर्व कुलपति लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में कहां कि हम वर्तमान में जीये पूर्व में हम जो कुछ भी रहे हैं उन सब बातों को हमें भूलने की कोशिश करना चाहिए निलेश नलवाया डायरेक्टर हेल्पेज इंडिया ने हेल्पलाइन 14569 पर चर्चा की नीरज कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग हैबिट्स डेवलप करने का आग्रह किया।डा ओम कुमारी गहलोत वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान जोधपुर ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम अध्यक्ष विश्वासराव काशीराम भदाने अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार ने यदि वरिष्ठ नागरीकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो हम जंतर मंतर पर आवश्यकता हुई तो धरना देंगे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मदन खटोड़ ने किया।इस अवसर पर भामाशाहों का एवम श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का एवम सभी जिला स्तर के संगठनों का सम्मान किया गया।समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर को प्रशस्ति पत्र दिया गया।धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जयनारायण परिहार ने किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने सत्र 2023- 26 हेतु नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की एवं उन्हें शपथ ग्रहण करवाई।अजमेर से के के गौड़ को प्रदेश उपाध्यक्ष, जे पी शर्मा को संभागीय संगठन मंत्री, अमरचंद गुप्ता को प्रसार प्रचार मंत्री और सलाहकार मंडल में सुरेश अग्रवाल को प्रदेश कार्यकारिणी में लिया गया है। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न