जिला स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम आयोजन, क्रियान्वयन एवं समनवय समिति का गठन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2023 || अजमेर || राजस्थान सरकार के आयोजना ( बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग ) विभाग द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समनवय हेतु अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तर पर प्रथम स्तरीय समिति गठित की है जिसमें पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल को भी सदस्य मनोनीत किया है। इस समिति में कुल 22 सदस्य मनोनीत किये गये हैं जिनमें पंचायत समिति मसुदा की प्रधान श्रीमती रिंकू कंवर, पंचायत समिति श्रीनगर की प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर, पंचायत समिति सरवाड की प्रधान श्रीमती घीसी देवी, किशनगढ़ की पार्षद हमीदा बानो व रामसिंह मीना, नांद सरपंच विष्णु सिंह राठौड़, द्रोपदी कोली, छीतर मल टेपन, बाबूलाल दग्दी (पुष्कर), मनोज चौहान (ब्यावर), रमेश सैनानी, शैलेंद्र अग्रवाल, महेंद्र सिंह नुवाद (रामनेर), ओम प्रकाश रावत (धनाडा), प्रवीण जैन (ब्यावर), शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, डॉ श्री गोपाल बाहेती, पूर्व जिला प्रमुख राम स्वरूप चौधरी, महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ, महेंद्र गुर्जर व नाथूराम सिनोदिया को मनोनीत किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित