जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर का शपथ ग्रहण एवं वार्षिकोत्सव संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-APR-2023
|| अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर का शपथ ग्रहण एवं वार्षिकोत्सव सिविल लाइन स्थित समारोह स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन नॉर्दन रीजन के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र
ढाबरिया, पूर्व सचिव अजय जैन पूर्व वाइस चेयरमैन पंकज ढेडिया समाज सेविका निशा जालोरी द्वारा ग्रुप अध्यक्ष अजित लोढा सचिव पुनीत जैन, संस्थापक अध्यक्ष मुकेश करनावट, पूर्व अध्यक्ष नरेश नाहर, प्रदीप कोठारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ ही उपाध्यक्ष मनोज कास्तयां,कोषाध्यक्ष सुनील कोठारी एवम अजय बाफना को सह सचिव के पद की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य अंशुल नाहर दिलीप काकरिया, राजेश जैन, राकेश सोनी, सुनील बांठिया विशाल लोढ़ा निखिल जैन, प्रेम प्रकाश चंडालिया, राजकुमार बोथरा, अमित गांधी, आलोक सेठी, रोहित लोढ़ा सहित 30 अन्य सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई गई
जे एस जी का उल्टा चश्मा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पोपट की भूमिका दीपक चोरड़िया, जेठालाल की भूमिका अजय बाफना, वागा की भूमिका विपिन जैन, नट्टू काका की भूमिका में संदीप दोषी, जया की भूमिका अंजली बाफना, हाथी की भूमिका पवन पीपाड़ा ,नैयर की भूमिका अमित पोखरना , सोढ़ी की भूमिका का किरदार अंशुल नाहर द्वारा निभाया गया
आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति सरिता सुराणा, नीतू नाहर, अंकिता सेठी, आशिमा लोढ़ा, नीतू डोसी, मयंक वर्षा खटोड़, मनीष शिल्पा खटोड़, दीपम गरिमा चोरडिया, पुनीत नमिता जैन द्वारा दी गई
मंच का संचालन विपिन जैन, ज्योति डोसी व गरिमा चोरडिया द्वारा किया गया
अंत में राजेंद्र सरिता सुराणा, सिद्धार्थ अंतिमा पोखरना, अंशुल चांदनी नाहर, पंकज जया लोढ़ा ने सभी आगंतुकों का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर एवम तिलक लगाकर स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित किया
Comments
Post a Comment