भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का जन्म एवम तप कल्याणक हर्षोल्लास से मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2023 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली मे जैन तीर्थंकर विध्नहरण 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि मुनिसुव्रतनाथ भगवान की अतिशयकारी प्रतिमा के सम्मुख सौ से अधिक महिला सदस्याओं ने महामंत्र णमोकार पाठ का उच्चारण किया व भजन गाए जिस पर महिलाओं ने भक्ति नृत्य किए युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि समिति सदस्य उर्मिला सोगानी रौनक सोगानी परिवार द्वारा अजमेर से नारेली तीर्थ तक दी गई बस की सुविधा से तीर्थक्षेत्र पहुंचे जहा क्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन ने शब्दों से सभी का स्वागत किया सभी समिति सदस्याए एक से परिधान धारण किए हुई थी इस अवसर पर आदि सृष्टि मंडल की सदस्याओं ने एक बार आओजी मुनिसुव्रतनाथ माहके पावणा,कीर्तन की हे रात बाबा आज थाने आणो है,मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ देना होगा आपको मंगल आशीर्वाद आदि कई भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि सांयकाल में सभी ने संगीतमय भक्तामर पाठ, महाआरती कर अपने पुण्य में वृद्धि की इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य नवल छाबडा,शिखा बिलाला, रिंकु कासलीवाल, शांता काला, रेणु पाटनी, अंजु गोधा,प्रिती गदिया, सारिका जैन ,प्रिती जैन, शशि गंगवाल के अलावा आदि सृष्टि मंडल के सदस्य सहित 100 से अधिक सदस्याएं उपस्थित रही अंत में कोषाध्यक्ष मंजु ठोलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न