अंजुमन चुनाव को लेकर एडीएम सिटी ने लिखा पत्र , बैंकों को पत्र देकर लेन-देन पर रोक लगाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || अंजुमन शेखजादगान के चुनाव को लेकर विपक्षी खेमा जिला प्रशासन से गुहार लगा रह है। पूर्व अध्यक्ष अब्दुल जोरदार चिश्ती पूर्व सचिव डॉ अब्दुल माजिद चिश्ती, अब्दूल वासे चिश्ती, पूर्व सह सचिव शेख़ज़ादा अज़ीज़ुद्दीन चिश्ती, यूसुफ सब्जवारी,सहित अन्य खादिम द्वारा प्रशासन को दिए गए पत्र में लिखा गया कि अंजुमन के चुनाव 31 मार्च को होने थे लेकिन वर्तमान अंजुमन के पदाधिकारी हठधर्मिता करते हुए 2025 में चुनाव कराने की बात कह रहे हैं जबकि पूर्व में हुए चुनाव में इलेक्शन अधिकारी द्वारा स्पष्ट अंकित किया गया था कि 31 जनवरी 2023 को कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा पत्र पर कार्रवाई करते हुए एडीएम सिटी भावनगर गर्ग ने अंजुमन के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं । विपक्षी खेमे द्वारा अंजुमन के बैंकों के समस्त खातों में ट्रांजैक्शन नहीं करने को लेकर बैंक अधिकारियों से मुलाकात की है और पत्र देकर अवगत कराया है कि वर्तमान अंजुमन कानूनी रूप से अब कार्य नहीं कर सकती है इसलिए अंजुमन के खातों से कोई लेन-देन नहीं किया जाए बैंक अधिकारियों को इलेक्शन ऑफिसर की रिपोर्ट की प्रति भी उपलब्ध कराई गई है। विपक्षी खेमे का आरोप है कि अंजुमन की पदाधिकारी भाई भतीजावाद करते हुए अंजुमन को नुकसान पहुंचा रहे हैं हाल ही में दरगाह बाजार स्थित यादगार गेस्ट हाउस के मुकदमे को लेकर आपसी समझौता कर लिया गया जिससे अंजुमन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है वर्तमान सचिव के भाई द्वारा ही इस गेस्ट हाउस पर कब्जा किया हुआ है जिसको लेकर मुकदमा चल रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत