महावीर इंटरनेशनल सुनंदा वीरा केंद्र की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-APR-2023
|| अजमेर || महावीर इंटरनेशनल सुनंदा वीरा केंद्र की चेयर पर्सन व सचिव का मनोनय अंतर्राष्ट्रीय को डायरेक्टर वुमन एंपावरमेंट अलका दूधेडिया की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से हुआ। कल्पना कासवां चेयर पर्सन, डिंपल जैन सचिव, मधु बोथरा कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुई। नवीन कार्यकारिणी ने आगामी सत्र के लिये निर्धारित कार्यों को पूरी लगन से लग कर पूर्ण करने के लिये अपनी कटि बद्धता प्रदर्शित की। अन्य सभी सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment