दसवीं बोधिसत्व सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2023
|| अजमेर || बुद्ध ज्योति विहार जागृति नगर, अजयनगर अजमेर में 16 अप्रैल रविवार को सायं 4 बजे से 5 बजे तक बोधिसत्व सामान्य ज्ञान परीक्षा राजस्थान के विभिन्न जिला व तहसील स्तर पर आयोजित की गई है। विहार ने परीक्षार्थीयों से निवेदन किया है कि परीक्षा के दौरान अपने स्वच्छ आचरण, अनुशासन, स्वयं की बुद्धिमता एवं तथागत बुद्ध के प्रति सम्मान की भावना के साथ परीक्षा दें। भारत रत्न भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित बुद्ध और उनका धम्म पुस्तक में से परीक्षा ली गई।सभी उपासक उपसिकाये,धम्म सेवको ने परीक्षा पारदर्शिता से कराने पर विहार के सभी आयोजको का आभार व धन्यवाद दिया। सभी प्रतिभागियो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बुद्ध ज्योति फाउंडेशन अजमेर की ओर से विजेताओं को 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन नगद राशि व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
परीक्षा डॉ गुलाबचंद जिंदल, पुष्पा पंवार, ताराचंद बड़गोती, वेदप्रकाश बौद्ध, धम्मरत्न आनन्द, प्रेमसिंह बौद्ध, दीनदयाल बौद्ध, मदनसिंह बौद्ध द्वारा ली गई।
Comments
Post a Comment