वैष्णव समाज सामुहीक विवाह सम्मेलन समिति नसीराबाद की बैठक हुई आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2023
|| नसीराबाद || श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे 22 अप्रैल (अक्षय तृतीया ) को आयोजित होने वाले सामुहीक विवाह सम्मेलन की बैठक रविवार को श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर सरंक्षक राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा की अध्यक्षता मे रखी गई । बैठक मे समिति पदाधिकारियों को कार्य भार सौपे गये । बैठक मे जल व्यवस्था , भोजन व्यवस्था , टेन्ट व्यवस्था , वर वधु के ठहराव व्यवस्था , पाणिग्रहण व्यवस्था , स्टेज व्यवस्था आदि पर चर्चा कर कार्यक्रताओं को जिम्मेदारी सौपी गई । बैठक मे सम्मेलन सचिव मुकेश वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि समिति द्बारा रखी गई अन्तिम 10 तारीख तक 15 जोडो का पंजीयन हो चुका है जानकारी दी । जिस पर समिति द्बारा अब पंजीयन नही करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया । बैठक मे सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश वैष्णव नान्दला , समिति अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बहेडा , रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी , बालकिशन वैष्णव , अशोक वैष्णव दिलवाडा , बजरंग वैष्णव बडला , सुरेन्द्र देवमुरारी , आनन्द वैष्णव , राजेश वैष्णव , ललित वैष्णव , रवि वैष्णव देराठू , धर्मराज वैष्णव लोहरवाड़ा , सत्यनारायण वैष्णव मोतीपुरा , चमन वैष्णव , रामवतार वैष्णव मण्डियानी , लेखराज वैष्णव , गणपत वैष्णव रामपुरा अहिरान , मुकेश वैष्णव बडला , सियाराम बहेडा आदि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment