विधवा महिला की लाडो के विवाह में सहयोग देते हुए सम्बल प्रदान किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई के तत्वावधान मे राजेंद्र स्कूल, पहाड़गंज निवासी विधवा महिला जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है एवम मेहनत मजदूरी करके बहुत ही कठिनाई से तीन पुत्रियों एवम एक छोटे पुत्र का भरण पोषण कर रही है की बड़ी पुत्री कविता सुपुत्री स्वर्गीय श्री मदन लाल जिसका विवाह आगामी 27 अप्रैल को होने जा रहा है के विवाह में सहयोग आज समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के निवास स्थान पर किया गया एवम बालिका को अहिंसा व्रत का पालन करने की शपथ दिलाई गई युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा एवम सरावगी मोहल्ला इकाई अध्यक्ष किरण गोधा ने बताया कि से इस जरूरतमंद विधवा महिला ने संपर्क करके बालिका के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे आज विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री जिसमे दो बेस,17 साड़िया,सलवार सूट के सेट्स, पायल,बिछिया आर्टिफिशियल ज्वेलरी,स्टील के सभी प्रकार के बर्तन,सेलो के आइटम,श्रंगार का सामान, ब्लैंकेट,बेड शीट,ओवन कुकर, प्रेस मिक्सी, गैस चूल्हा,शाल, परिवारजन के कपड़े आदि देकर सहयोग किया गया श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत 100 वी बालिका के विवाह में समिति संरक्षक राकेश पालीवाल, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, सरावगी मोहल्ला इकाई की मंत्री हिना काला,अलका कासलीवाल, अनिता पाटनी,रिंकू कासलीवाल, मंजू गंगवाल,ममता कासलीवाल आदि के सहयोग से सेवाकार्य सम्पन्न कराया गया इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी, निर्मल गंगवाल,संजय जैन आदि मोजूद रहे अंत में समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न