बल विवाह रोकने हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023
|| नसीराबाद || जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर सचिव रामपाल जाट (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर) के आदेशानुसार तालुका नसीराबाद पीएलवी भरत प्रजापत ने बुधवार को ग्राम पंचायत देराठू में बल विवाह रोकने हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्राम वासियों को इसकी जानकारी दी । पीएलवी भरत प्रजापत ने सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौड़ व ग्राम वासियों को बाल विवाह के बारे में बताया कि अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा सहित अन्य अवसरों पर भारी संख्या में बाल विवाह होने की प्रबल संभावना रहती है एवं "बाल विवाह को कहे ना" हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटा बेटी एक समान रखें, बेटा पड़े तो एक घर रोशन होता है बेटी पड़े तो दो घर रोशन होते हैं आदि का प्रचार प्रसार किया । इस अवसर पर ग्राम सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment