श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-APR-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद श्री घासी वाले बालाजी महाराज के मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । श्री घासी वाले बालाजी मंदिर के उपासक मोहन शर्मा के अनुसार इस वर्ष भगवान श्री हनुमान का जन्मोत्सव 6 अप्रैल गुरुवार को मनाया जाएगा तथा इस उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे । आज शाम 7:30 श्रीघासी वाले बालाजी के मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी । गुरुवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में बालाजी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा शाम 5:00 बजे फ्रॉमजी चौक स्थित शहीद स्मारक से शोभायात्रा निकाली जाएगी । हनुमान चौक पर आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा उसके बाद शोभायात्रा मुख्य बाजार से होते हुए श्री घासी वाले बालाजी के मंदिर पर संपन्न होगी । शोभायात्रा में अखाड़े भी होंगे और मुख्य बाजार में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत भी विभिन्न संगठनों द्वारा किया जाएगा शोभा यात्रा के मंदिर पर पहुंचने के पश्चात महाआरती होगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा । मंदिर के मुख्य उपासक सहित मंदिर समिति के दिलीप शर्मा, दिनेश शर्मा, ललित राठी, घनश्याम गुप्ता, धर्मेश, राजेश आदि ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और धर्म लाभ अर्जित करें ।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित