बनेवड़ा संघर्ष समिति ने सौंपा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2023 || नसीराबाद || बनेवडा स्कूल का पीएम श्री में में सलेक्शन ना होने से बनेवड़ा संघर्ष समिति करेगी बड़ा आंदोलन........ कई समय से बनेवड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नाम प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना मैं टॉप रैंकिंग में चलने के बावजूद कम अंक वाली श्रीनगर ब्लॉक की फारकिया के स्कूल का चयन हुआ जिससे कि बनेवड़ा के ग्रामीण व संघर्ष समिति में रोष है इसको लेकर संघर्ष समिति जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी और आज श्रीनगर पंचायत समिति स्थित जनसुनवाई में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी को संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह सांवरलाल सतनारायण ताराचंद श्रीनगर पहुंचकर दिया स्कूल का निरीक्षण तो दो बार टीम आकर करके जा चुकी थी और लिस्ट में अच्छे अंक के बावजूद ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस तरह गांव के साथ कुठाराघात कैसे किया जा सकता है जबकि तीन हजार की आबादी होने के बावजूद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की योग्यता रखती है स्कूल ग्रामीणों का कहना कि पूर्व में भी कई बार ऐसा हुआ है जब स्कूल की मूलभूत सुविधाएं से स्कूल के बच्चे अभी तक वंचित हैं पीने का पानी का हेड पंप भी अभी 10 दिन पहले ही लगा है संघर्ष समिति में जबरदस्त आक्रोश है और वह जल्द ही अगली रूपरेखा बनाएगी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा स्कूल में वार्षिक उत्सव से पहले बिल्कुल आश्वस्त किया गया था कि आपका गांव पीएम श्री में लगभग फाइनल है और स्कूल के रैंक भी अच्छी है तो यह लाभ ग्रामीणों को मिलेगा और पूरे गांव को में खुशी की लहर थी लेकिन इस खबर के सभी को मायूस कर दिया है और सभी इससे नाराज हैं अचानक से इस तरह के खबर आने से गांव में जगह-जगह बस यही चर्चा है.... इस पर संघर्ष समिति के सदस्यों से सदस्यों के साथ बैठक करके जल्दी संघर्ष समिति को बड़ा निर्णय लेगी... जितेंद्र सिंह मनोहर गुर्जर मोहन लेखराज सोहन कालूराम देवराज शंकर राजेंद्र रासा सिंह कानाराम सांवरलाल सहित सभी ने इस पर रोष व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी