बुजुर्ग महिला को दो माह की राशन सामग्री देकर राहत प्रदान कराई गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2023 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा एवम फूड फॉर हंगर के अंर्तगत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सौजन्य से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है को दो माह की रसोई के कार्य में आने वाली सामग्री आटा, मैदा, सुजी, पोहा, सभी प्रकार की दाले चावल के कट्टे,सभी प्रकार के मसाले,खाद्य तेल घी,मिठाई आदि भेंट करके राहत प्रदान कराई गई अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई सेवा पाकर बुजुर्ग महिला ने अपना आशीर्वाद दिया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया