वैष्णव समाज का सामुहीक विवाह सम्मेलन कल बामणिया बालाजी धाम पर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2023 || नसीराबाद || श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे आज शनिवार 22 अप्रैल (अक्षय तृतीया ) को सामुहीक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है । सम्मेलन सचिव मुकेश वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि सम्मेलन मे 15 जोडे परिणय सूत्र मे बधेगे । कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे कलश व गणपति स्थापना की गई । शाम 5 बजे कलश यात्रा बालाजी के भटियाणी चौराहे से बैण्ड बाजो के साथ निकाली गई । वही सांय 8 बजे बैठक व रात्रि 9 बजे से महिला संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ । आज शनिवार को वर वधु शौभायात्रा कोटा चौराहे से सुबह 7 बजे प्रारम्भ होगी । जिसमे 15 वर घोडियो पर , एक घोडी पर बालाजी का झण्डा , वधुओ के लिए 3 ऊट बग्घी गाडी व मुख्य अतिथि सन्तो के लिए दो घोडीयो की बग्घी गाडी व्यवस्था रखी गई है । जिसमे आगे झण्डा व बैण्ड रहेगे । गाजे बाजे से शौभायात्रा बालाजी मन्दिर पहुचने के पश्चात तौरण व वरमाला की रस्म होगी । उसके पश्चात सभी वर वधु पाणिग्रहण स्थल पर पहुचेगे , जहाँ पाणिग्रहण संस्कार पंडित पवन दाधीच के सानिध्य मे आयोजित होगा । दोपहर 1 बजे से अतिथियों का सम्मान , उसके पश्चात विदाई समारोह होगा । समिति द्बारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है । कार्यक्रम मे वर व वधुओं को आशीर्वाद महन्त नन्दराम शरण महाराज ( नवखण्डिया हनुमान मंदिर पुष्कर) , महन्त रामदास जी त्यागी (खारी का लाम्बा ) व महन्त रामदास जी त्यागी (बामणिया बालाजी धाम) प्रदान करेंगे । सम्मेलन स्थल पर वर वधुओ का वह समाज बन्धुओं का आना जारी हो गया है । देर रात तक सभी वर वधु पक्ष सम्मेलन स्थल पर पहुंच गये । समिति द्बारा सभी के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया