इसकी चिट्ठी उसके घर, उसकी चिट्ठी इसके घर, अजमेर डाक विभाग कर रहा है खानापूर्ति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023 || अजमेर || अजमेर मे मुख्य डाक घर द्वारा इन दिनों लापरवाही की जा रही है । सामने आया है की डाक विभाग द्वारा उनके पास आने वाली डाकों को समय पर नहीं पहुंचा पा रहे है यदि पहुंचा भी रहे है तो गलत पते पर । इस प्रकार की लापरवाही से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाक विभाग द्वारा किसी क्षेत्र मे लगातार काफी वर्षो से कार्यरत डाकियों को हटाकर उनके स्थान पर नए डाकियो को भेजा जा रहा है और वो भी बिना किसी ट्रेनिंग के, जबकी किसी नए डाकिए की पोस्टिंग किसी नए क्षेत्र मे की जाती है तो उसको पहले उस क्षेत्र के डाकिये के द्वारा सारा काम समझाया जाता है। लेकिन अजमेर डाक विभाग की लापरवाही के कारण नए नियुक्त हुए डाकिये डाकों को समय पर नहीं पहुंचा रहे है और क्षेत्र की जानकारी नहीं होने के कारण गलत पते पर डाक पहुंचा रहे है जिसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया