रलावता ने लिया जैन संतो का आर्शीवाद, महावीर जयंती के जुलूस का किया स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2023 || अजमेर || विश्व में सत्य और अहिंसा की प्रेरणा देने वाले भगवान महावीर का जन्मोत्सव आज शहर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने बी.के. कौल नगर स्थित मणिपुंज सेवा संस्थान में जैन संतो का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। हमें अपने जीवन में भगवान महावीर द्वारा किये गये शांति, अहिंसा, क्षमा एवं दया भावना जैसे महत्वपूर्ण उपदेशो को अपनाना चाहिए। इसके साथ ही रलावता ने महावीर जयंती पर दिगम्बर जैन समाज द्वारा निकाले गये भव्य एवं धार्मिकता से भरपूर भगवान महावीर की शोभा यात्रा की नया बाजार चौपड में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं अन्य मंचो से जुलूस में शामिल लोगो को महावीर जयंती की बधाई प्रेषित की एवं स्वागत किया। रलावता ने महावीर इन्टरनेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में भी शिरकत की और वहाँ रक्तदान करने वालो को उत्साहित करते हुए कहा कि हमारे देश को अहिंसा के सिद्धांतो पर चलने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे अराजकता और भेदभाव दूर हो सके। इस मौके पर पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता, राजेन्द्र नरचल, राजनारायण आसोपा, शक्ति सिंह रलावता, सम्पत कोठारी, अनिता चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा, ऋषि घारू, नमन जैन, योगेश जाटोलिया, मनीष कश्यप, मो. परवेज, प्रमोद भाटी, आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न