हाजी सलामुद्दीन मंसूरी सर्वसमिति से बने सदर एवम् हाजी वहाब सचिव
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2023
|| अजमेर || मंसूरी समाज हाजरा जमात अजमेरा की गगवाना में हुई मिटिंग में
समाज़ के लोगो ने आगामी कार्यकरणी के चुनाव तक सर्वसमिति से मौजूदा सदर हाजी सलामुद्दीन मंसूरी लाहोरी को सदर ओर हाजी वहाब मंसूरी को सचिव चुना गया । इसके साथ ही आगामी चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के लिए 6 कन्वीनर भी नियुक्त किए गए ।
जो गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर समाज़ के लोगो को समाज हित मे जाग्रत करेंगे । चुने गए सदर सचिव को एक बार फिर से समाज ने भरोसा जताया
ओर समाज़ ने इनसे समाज़ में सुधार व प्रगति की उम्मीद जताते हुए खुशी का इजहार किया । उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी रियाज अहमद मंसूरी,
जनाब अलादीन मंसूरी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज़ के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment