सर्व धर्म का गुलीस्ता सजा विजय लक्ष्मी पार्क में

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2023 || अजमेर || वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने आज विजय लक्ष्मी पार्क में विशाल रोजा इफ्तार का कार्यक्रम का आयोजन किया! कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र राठौड़ एवं अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने शिरकत की! विशाल रोजा इफ्तार को संबोधित करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कौमी एकता एवं सामाजिक समरसता की मिसाल है रोजा इफ्तार कार्यक्रम !उन्होंने कहा कि देश को कुछ विभाजन कारी ताकतें भाई को भाई से लड़ाने पर तुली हुई है! लेकिन हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई लोकतंत्र के इस गुलिस्ता के अभिन्न अंग है हैं हमें विभाजन काली शक्तियों से सावधान रहकर मुंह तोड़ जवाब देना होगा! विशाल रोजा इफ्तार कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मावलम्बियों ने एक जीजम पर एक साथ रोजा खोला! रोजा खोलने के बाद मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने नमाज अदा की! कार्यक्रम में अतिथियों का 51 किलो की माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर दस्तारबंदी कर अभिनंदन किया गया ! इस अवसर पर अजमेर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा पुलिस महानिरीक्षक रूपिद्र सिंह जिला कलेक्टर अंशदीप अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग राजेंद्र सिसोदिया अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी दीनबंधु चौधरी पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी इस्लाम खान छवि शर्मा वैभव शर्मा प्रीति चौधरी चंपालाल जी महाराज अब्दुल गनी गुर्दे जी अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम किवरिया सरवर चिश्ती गुड्डू हाशमी फजले हसन मोइन सरकार बिलाल चिश्ती वाहिद अंगारा बरकत उस्मानी सुभान चिश्ती जाकिर बेग सर्वधर्म समाज के प्रकाश जैन जय अंबे सेवा समिति के संदीप गौड़ करण सिंह अमित चौहान गौरव दाधीच अशोक शर्मा मुबारक चीता शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर विश्राम चौधरी राजा थारवानी निर्मल पारीक ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद खान सैयद फैसल डॉ सतीश अरोड़ा मुबारक चीता मयंक टंडन अनुज टंडन विवेक पाराशर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न