नसीराबाद को केकड़ी जिले में शामिल करने के राज्य सरकार के विरोध में उठे स्वर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद शहर को केकड़ी जिले में शामिल करने पर स्थानीय जनता में रोष बढ़ने लगा है । भाजपा सहित कई संगठन सीएम के निर्णय का विरोध कर रहे हैं । भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नसीराबाद शहर को केकड़ी जिले में शामिल करने का जो तुगलकी फरमान जारी किया है वह जनता की भावनाओं के विपरीत है नसीराबाद की आम जनता इसका पुरजोर विरोध करती है नसीराबाद अजमेर शहर से मात्र 20 किलोमीटर दूरी पर होने पर भी नसीराबाद को केकड़ी जिले में शामिल करने का निर्णय है जिस से नसीराबाद की जनता संतुष्ट नहीं है लोकतंत्र में समस्त जनता की भावनाओं के विपरीत किया गया निर्णय राजतंत्र के तानाशाह शासक जैसा है । सरकार अगर अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद की समस्त जनता को साथ लेकर सीएम अशोक गहलोत द्वारा किए गए निर्णय का विरोध करते हुए आंदोलन विरोध प्रदर्शन व धरना करेगी । वहीं दूसरी ओर पीसीसी सचिव और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि नसीराबाद अजमेर जिले में ही है तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय की जो बात कही गई है वह पूर्व का निर्णय है परंतु वर्तमान में नसीराबाद अजमेर जिले में ही है इसलिए जनता को भ्रमित नहीं होना चाहिए ।
Comments
Post a Comment