जैन तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ के जन्म तप एवम मोक्ष कल्याणक पर स्पेशल बच्चो को खीर पूड़ी की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी के तत्वावधान में जैन धर्म के तीर्थंकर 1008 भगवान सुमति नाथ स्वामी के जन्म तप एवम मोक्ष कल्याणक एवम जैन धर्म के चोबीसवे तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में कोटड़ा क्षेत्र में स्थापित दिव्यांग बच्चो का आवासीय विद्यालय अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिहीन संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय के 110 बच्चो को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्य के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य संपादित किए जा रहे है साथ ही इस कड़ी में इकाई अध्यक्ष मधु जैन मंत्री गुणमाला गंगवाल के संयोजन में स्पेशल बच्चो की कुशल क्षेम की जानकारी लेते हुए स्पेशल बच्चो के शिक्षक के माध्यम से बच्चो तक भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश अहिंसा परमो धर्म एवम जीयो और जीने दो के बारे में बताया गया
तत्पश्चात सभी बच्चो को दोपहर के भोजन की सेवा में खीर पूड़ी पकोड़ी स्वादिष्ठ सब्जियां परोसी गई । सेवा पाकर सभी दिव्यांग बहुत खुश नजर आए
इस अवसर पर सुषमा पाटनी, रेनू पाटनी, रेनू सोगानी, चिंतामणि गोधा, पुष्पा लुहाडिया, ज्योति सेठी, अभय जैन, मनीष पाटनी,सुभाष गंगवाल आदि ने सेवा सहयोग किया
अंत में अपना घर में बच्चो की देखरेख कर रहे व्यवस्थापको ने समिति सदस्यों के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए आभार जताया
Comments
Post a Comment