खराब सड़क को लेकर आप कार्यकर्ता व वार्ड वासियों ने जताया विरोध

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2023 || अजमेर || आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 के सुखाड़िया नगर में सड़क की खराब हालत से परेशान क्षेत्रवासी के साथ नगर निगम में विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । *अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया* ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वार्ड नंबर 19 के सुखाड़िया नगर में जब से सीवरेज का काम हुआ तब से सड़क को ठीक नहीं किया गया इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि क्षेत्रवासियों का गली से गुजरना मुश्किल हो गया है जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं बारिश के समय में वार्ड वासियों की जिंदगी बदतर हो जाती है उस समय गली एक तालाब का रूप ले लेती है और जब वार्ड नंबर 19 की पार्षद सीता टाक इस विषय में वार्ड वासियों द्वारा अवगत कराया गया तो उनका रवैया हर समय नजरअंदाज करने वाला रहा और यहां तक कि जब से वह पार्षद बनी है तब से उन्होंने एक बार भी वार्ड में आकर नहीं देखा है यहां तक कि पार्षद द्वारा वार्ड वासियों को यह भी धमकी दी है कि जहां शिकायत करनी है कर लो, जो कि बहुत गलत बात है इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व वार्ड वासियों द्वारा नगर निगम में विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देते हुए 7 दिन में कार्रवाई करने की मांग की गई अन्यथा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम में एक उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसका पूरा जिम्मेदार केवल नगर निगम होगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अक्षय राज सिंह रावत, शहर कोषाध्यक्ष हरिराम कोडवानी, शहर कार्यालय प्रभारी ऋषिदत्त शर्मा, कल्पित हरित, हेमनंदनी, पंकज जटिया, नारू भाई, राजकुमार कश्यप, महेंद्र गहलोत, पदमा देवी, दीपक, जाकी, पार्वती, भवानी सिंह, लक्ष्मी देवी, कांता, सिमरन, सुनीता, शंकर, व समस्त वार्ड वासी व आप कार्यकर्ता आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न